"चल भाग यहां से, भागता है की दू एक"
अरे भाग्यवान क्यों मार रही हो बेचारे कुत्ते को, आखिर ये भी तो ईश्वर का ही बनाया एक प्राणी है"
पुष्पा "अपना यह ज्ञान जाकर अपने दोस्तों को सुनाइएगा मुझे मत बताइए कि मुझे क्या करना है और क्या नही, अगर इसने इतने ही अच्छे कर्म किए होते तो इसे यहाँ कुत्ते का जन्म नहीं मिलता"
पुष्पा का पति जो पेशे से सुनार है वह उसे बहुत समझाता है परंतु पुष्पा उसकी एक नहीं सुनती है और कुत्ते को कसके एक डंडा लगा ही देती है । पुष्पा कुत्तो से काफी घृणा करती है । वहीं पुष्पा का पति सभी जीवों को समान समझने की बात कहता है परंतु पुष्पा उसकी इन बातों को फालतू का भाषण समझ कर उसे हमेशा चुप रहने को कहती है ।
इन प्रेरणादायक हिन्दी कहानियों को भी जरुर पढ़ें | Most Popular Motivational Hindi Stories
एक दिन संजोग बस पुष्पा की अकस्मात मृत्यु हो जाती है । मृत्यु के पश्चात जब वह भगवान के पास पहुंचती है तब भगवान उसे उसके एक नए जन्म के लिए धरती पर भेजना चाहते हैं पुष्पा भगवान से पूछती है
"हे प्रभु आप मुझे इस बार क्या बनाने वाले हैं"
तब भगवान कहते हैं
यह सुनते ही पुष्पा को सांप सूघ गया उनसे कहा
'नहीं-नहीं, प्रभु मुझे कुत्तिया का जन्म नहीं चाहिए अगर हो सके तो आप मुझे कुछ दिन यही रहने दे"
"यहां उपस्थित सभी जीव मेरे द्वारा ही बनाए गए हैं इसलिए उनमें किसी प्रकार का कोई भेद करना अनुचित है । तुम्हें तुम्हारे कर्मों के हिसाब से जो योनि प्राप्त हो रही है उसे सहर्ष स्वीकार करो"
परंतु पुष्पा कुत्तिया का जन्म लेने के लिए राजी नही थी वह कहती है
तब प्रभु ने कहा
"तुम एक बार कुतिया का जन्म ले कर देखो अगर तुम्हें कुतिया का जीवन ठीक नहीं लगा तो मैं तुम्हें पुनः वापस बुला लूंगा"
"अपने वादे के मुताबिक मैं यहां आ गया हूँ अब बताओ तुम कुत्तिया के रूप में यहां जीना चाहोगी या मेरे साथ वापस चलोगी"
तब वह कहती है
"हे प्रभु आप मुझे इस बार क्या बनाने वाले हैं"
तब भगवान कहते हैं
"मैं किसी को कुछ नहीं बनाता यहां हर किसी को अपने-अपने कर्मों के हिसाब से अगला जन्म मिलता है तुमने जो कर्म किए हैं उसके हिसाब से तुम को कुत्तिया का जन्म प्राप्त होगा"
यह सुनते ही पुष्पा को सांप सूघ गया उनसे कहा
'नहीं-नहीं, प्रभु मुझे कुत्तिया का जन्म नहीं चाहिए अगर हो सके तो आप मुझे कुछ दिन यही रहने दे"
----------
तब प्रभु उसे समझाया"यहां उपस्थित सभी जीव मेरे द्वारा ही बनाए गए हैं इसलिए उनमें किसी प्रकार का कोई भेद करना अनुचित है । तुम्हें तुम्हारे कर्मों के हिसाब से जो योनि प्राप्त हो रही है उसे सहर्ष स्वीकार करो"
परंतु पुष्पा कुत्तिया का जन्म लेने के लिए राजी नही थी वह कहती है
"नहीं नहीं प्रभु मुझे कुत्तिया का जन्म नही लेना मैं कुत्तिया का जन्म लेकर वहां बिल्कुल भी खुश नहीं रहूंगी"
तब प्रभु ने कहा
"तुम एक बार कुतिया का जन्म ले कर देखो अगर तुम्हें कुतिया का जीवन ठीक नहीं लगा तो मैं तुम्हें पुनः वापस बुला लूंगा"
--------
पुष्पा फिर भी तैयार नहीं होती है परंतु भगवान के बार-बार कहने पर वह मान जाती है और वह पृथ्वी पर कुत्तिया के रूप में पुनर्जन्म प्राप्त करती है उसके जन्म लेने के कुछ दिनों बाद प्रभु उसके समक्ष प्रकट होते हैं और उससे कहते हैं हमारी लेटेस्ट (नई) कहानियों को, Email मे प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें. It's Free !"अपने वादे के मुताबिक मैं यहां आ गया हूँ अब बताओ तुम कुत्तिया के रूप में यहां जीना चाहोगी या मेरे साथ वापस चलोगी"
तब वह कहती है
"नहीं-नहीं, प्रभु मैं यहाँ बहुत खुश हूँ मुझे जीना है और जिंदगी का मजा लेना है । आप मुझे दीर्घायु का वरदान दे"
कहानी से शिक्षा | Moral Of This Best Inspirational Story In Hindi
ईश्वर की कृपा से आपको जो भी जीवन मिला है उसमे खुश रहने की कोशिश कीजिए दूसरों को देखकर व्यर्थ में दुखी होने से कोई लाभ नहीं है क्योंकि ये जीवन अनमोल है !
हम अक्सर ये सोचकर-सोचकर अपने भाग्य को कोसते रहते हैं कि काश हमारा भाग्य भी अन्य दूसरों की भांति होता । हमारे पास भी ऐसो आराम के सारे संसाधन मौजूद होते तो कितना अच्छा होता । दोस्तों खुश रहने के लिए संसाधनों की नहीं बल्कि अच्छी सोच की आवश्यकता है ।
इन प्रेरणादायक हिन्दी कहानियों को भी पढ़े | Best Motivational Stories In Hindi
Writer
Team MyNiceLine.com
यदि आप के पास कोई कहानी, शायरी , कविता विचा र या कोई जानकारी ऐसी है जो आप यहाँ प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपने नाम और अपनी फोटो के साथ हमें इस पते पर ईमेल करें:
Contact@MyNiceLine.com
हम आपकी पोस्ट को, आपके नाम और आपकी फोटो (यदि आप चाहे तो) के साथ यहाँ पब्लिश करेंगे ।
"सभी प्राणियों का जीवन अनमोल है | Life Is Precious Short Story In Hindi" आपको कैसी लगी, कृपया नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बताएं । यदि कहानी पसंद आई हो तो कृपया इसे Share जरूर करें !
हमारी नई पोस्ट की सुचना Email मे पाने के लिए सब्सक्राइब करें
loading...